Monday 8 April 2013

Government will provide free Coaching for Engineering & Medical Test Preparation

डॉक्टर-इंजीनियर बनाने के लिए सरकार कराएगी फ्री कोचिंग 
कोटात्न राज्य सरकार कोटा के प्रमुख कोचिंग संस्थाओं एलेन, बंसल, रेजोनेंस व कैरियर पाइंट में एससी-एसटी के बच्चों को निशुल्क कोचिंग कराएगी। इनकी फीस की भरपाई सरकार करेगी। कोटा में निशुल्क जांच योजना के लिए आयोजित समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा ने यहां के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि यह शहर कोचिंग हब बन गया है। सरकार सबके लिए कुछ न कुछ कर रही है। इसी क्रम में यहां के प्रमुख चार कोचिंग संस्थानों में पढऩे के लिए एससी-एसटी के छात्रों को निशुल्क कोचिंग कराई जाएगी। पूर्व में भी इस वर्ग के छात्रों को आगे पढऩे के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है।

For more detail please go through the link below:-

http://epaper.bhaskar.com/Kota/16/08042013/0/1/

No comments:

Post a Comment