Friday 5 July 2013

टॉप-20 परसेंटाइल स्कोर ने रोका आईआईटी में प्रवेश

बोर्ड का बैरियर : आईआईटी ने जारी किया 29 बोर्ड का टॉप-20 परसेंटाइल कटऑफ। राज.बोर्ड का कटऑफ 67.6 रहा।
आईआईटी में प्रवेश के लिए इस साल 12वीं बोर्ड के टॉप-20 परसेंटाइल में आने की अनिवार्यता कई छात्रों पर भारी पड़ी। जो छात्र जेईई-एडवांस टेस्ट में अच्छा स्कोर अर्जित करने के बाद आईआईटी में जाने का सपना देख रहे थे, उनके बोर्ड में टॉप-20 परसेंटाइल कटऑफ जारी होने के बाद वे प्रवेश की पात्रता ही खो बैठे।
आईआईटी ने गुरुवार को जेईई-एडवांस की वेबसाइट पर 29 बोर्डों की टॉप-20 परसेंटाइल कटऑफ सूची जारी की। इसके अनुसार, सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा-2013 में सामान्य वर्ग का टॉप-20 कटऑफ 81.6 (408 अंक) रहा, जबकि राजस्थान बोर्ड में कटऑफ 67.60 (338 अंक) रहा।
इसलिए जरूरी है टॉप-20 परसेंटाइल
12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले 20 प्रतिशत छात्रों की सूची में शामिल होने पर ही छात्र को आईआईटी में प्रवेश योग्य माना गया है। सीबीएसई 12वीं बोर्ड में सामान्य वर्ग में 408, ओबीसी में 401, एससी में 361 व एसटी वर्ग में 356 से ज्यादा नंबर लाने वाले पात्र माने गए हैं।
त्रिपुरा में 53.6 व आंध्र में 91.8
सूची के अनुसार, त्रिपुरा में 12वीं बोर्ड का टॉप-20 कटऑफ 268 अंक (53.6 परसेंटाइल) रहा जबकि आंध्रप्रदेश में सर्वाधिक 91.8 रहा। दोनों बोर्ड के कटऑफ में 191 अंकों का भारी अंतर रहा। तमिलनाडु में 90.9, कर्नाटक 86.0, केरल 85.2, सीबीएसई 81.6, आईसीएसई 83.2, राजस्थान व छत्तीसगढ़ 67.6, उड़ीसा 66.83, बिहार 65.0, पश्चिम बंगाल 61.2, मेघालय व नेशनल ओपन स्कूल बोर्ड 61.0, नागालैंड 59.8, उत्तराखंड 57.8, असम 56.6, झारखंड 56.2 और त्रिपुरा में सबसे कम 53.6 परसेंट कटऑफ रहा।
एडवांस में सलेक्ट, बोर्ड में बाहर
छात्रा तृप्ति जेईई-एडवांस में 5 हजार रैंक पर चयनित हो गई, सीबीएसई बोर्ड में उसे कटऑफ से मात्र 3 नंबर कम मिलने से वह आईआईटी में प्रवेश से वंचित रह गई। उसे इस साल दोनों परीक्षाओं की तैयारी फिर से करनी होगी।

No comments:

Post a Comment