Tuesday 16 July 2013

बोर्ड में ज्यादा अंक पाने के बावजूद नॉर्मलाइज में पीछे

इस साल एनआईटी, ट्रिपल आईटी और अन्य केंद्रीय तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए सीबीएसई ने जेईई-मेन्स और बोर्ड के अंकों को नॉर्मलाइज करने का जो फार्मूला बनाया उससे कई छात्रों की रैंक में उलटफेर सामने आ रहा है। कोटा में तैयारी कर रहे दो छात्रों के स्कोर में राजस्थान बोर्ड परीक्षा में मात्र 1 नंबर का अंतर होने के बावजूद फाइनल रैंक में 11 हजार का अंतर आ गया। 
12वीं बोर्ड परीक्षा में अरविंद कुमार को 500 में से 401 अंक मिले, जबकि प्रदीप कुमार को 400 अंक । सीबीएसई ने दोनों छात्रों के बोर्ड और जेईई-मेन्स के अंकों को नॉर्मलाइज करके फाइनल स्कोर घोषित किया, जिसमें प्रदीप को 155 अंक मिले और उसकी ऑल इंडिया रैंक-31000 रही। जबकि बोर्ड में 401 नंबर लाने वाले अरविंद को 110 अंक ही मिले, जिससे उसकी रैंक-42000 हो गई। रैंक में 11 हजार का बड़ा अंतर होने से बोर्ड परीक्षा में ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र को सीट नहीं मिल सकी। 

No comments:

Post a Comment