Tuesday 16 July 2013

जेईई-मेन्स के दूसरे राउंड का सीट आवंटन एक दिन टला

कम्प्यूटर एरर ने खड़ी की परेशानी 
आवंटन आज दोपहर 2 बजे, पहले राउंड में 25 छात्रों को आवंटित सीटें रद्द
सीएसएसबी ने सोमवार को पोर्टल पर एक सूची जारी कर पहले राउंड में इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर के 25 ऐसे छात्रों की सीटें रद्दकर दीं, जिन्होंने पहले राउंड में कटऑफ स्कोर से नीचे होने के बावजूद च्वाइस लॉक कर दी थीं। कंप्यूटर एरर के कारण उन्हें सीटें आवंटित कर प्रोविजनल एडमिशन दे दिया गया। बाद में त्रुटि का पता चला तो उनकी सीटें रद्द की गईं। पोर्टल पर पहले छात्रों के रोल नंबर, नाम व मोबाइल नंबर दिए गए, कुछ देर बाद नाम व मोबाइल नंबर हटा लिए गए। 
सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) ने जेईई-मेन्स की ऑनलाइन काउंसलिंग में दूसरे चरण का सीट आवंटन एक दिन टाल कर हजारों छात्रों की परेशानी बढ़ा दी। पूर्व घोषित शिड्यूल के अनुसार, सोमवार को एनआईटी के लिए दूसरे राउंड की सीटें आवंटित की जानी थी। हजारों छात्र सुबह से रात 8 बजे तक इंतजार करते रहे, लेकिन रात 8 बजे सीएसएबी के पोर्टल पर सूचना दी गई कि सीट आवंटन मंगलवार को दोपहर 2 बजे किया जाएगा। इससे वे छात्र मुश्किल में पड़ गए जिनके लिए मंगलवार को किसी कॉलेज में रिपोर्ट करने का अंतिम दिन है। उन्हें एनआईटी में सीट नहीं मिली तो दूसरे कॉलेज से भी वंचित रहना पड़ सकता है। 

No comments:

Post a Comment