Thursday 4 July 2013

जेईई-मेन्स में कोटा का अमित राज्य में टॉपर

जयपुर के तुषार की राज्य में 5वीं, देश में 99वीं रैंक
सीबीएसई ने इसी साल 7 अप्रैल को आयोजित जेईई-मेन्स परीक्षा का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। कोटा का अमित मालव 99.91 परसेंटाइल स्कोर के साथ राज्य में टॉपर रहा। 
अमित को ऑल इंडिया रैंक-21 व ओबीसी रैंक-19 पर सफलता मिली। जयपुर के तुषार धमानी की स्टेट में 5वीं तथा ऑल इंडिया रैंक 99वीं रही। अजमेर के जयेश बुंंदेल ने एससी श्रेणी में अखिल भारतीय स्तर पर 78वीं एवं राज्य में 14वीं रैंक पाई। इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के प्रथम चरण में देशभर से 12.50 लाख परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 1.50 लाख को जेईई-एडवांस के लिए क्वालीफाई घोषित किया। शेष 11 लाख परीक्षार्थियों को एनआईटी, ट्रिपल आईटी व अन्य प्रमुख संस्थानों में ऑल इंडिया रैंक, स्टेट रैंक या कैटेगरी रैंक के आधार पर बीटेक कोर्स में एडमिशन मिलेगा। कॉमन मेरिट लिस्ट में सामान्य वर्ग का कटऑफ 62 अंक, ओबीसी-एनसीएल वर्ग का 59 अंक और एससी-एसटी व निशक्त वर्ग का 32 अंक रहा

No comments:

Post a Comment